Highlights

लखनऊ

अस्पताल में 9 दिन के बच्चे को छोड़ नेपाल भाग गए माता-पिता, 20 दिन बाद मासूम की मौत

  • 26 Jun 2023

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इलाज के लिए लाए गए नवजात शिशु को उसके माता-पिता अस्पताल में छोड़कर नेपाल भाग गए. इसके बाद बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामला, लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर का है. अस्पताल वालों ने कई बार बच्चे के परिजनों से संपकर्क करने की कोशिश की. लेकिन उनका फोन ही नहीं लगा.
जानकारी के मुताबिक, नेपाल की रहने वाली महिला को बीते माह नेपाल में प्रसव हुआ था. बच्चे के पेट व सांस की नली आपस में जुड़ी थी. परिजन नेपाल से बच्चे को लेकर लखनऊ आए. यहां पर नेपाली सिडिकेंट के तहत काम करने वाले निजी अस्पतालों ने पहले इलाज नाम पर उनसे खूब पैसे वसूल लिए. फिर बच्चे की हालत गंभीर बताकर ट्रॉमा रेफर कर दिया.
जब नवजात को ट्रॉमा सेंटर लाया गया तब वह 9 दिन का था. डॉक्टरों ने जांच पड़ताल बाद ऑपरेशन की सलाह दी. परिजन इलाज की रकम जुटाने की बात कहकर नेपाल चले गए. कहा कि वे पैसे लेकर वापस आएंगे. बच्चे को उन्होंने अस्पताल में ही छोड़ दिया. जब वे नहीं लौटे तो भर्ती के दो दिन बाद डॉक्टरों ने बच्चे की मुफ्त सर्जरी कर दी. जिसके बाद से बच्चा एनआईसीयू में भर्ती था.
साभार आज तक