कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अस्पताल में हंगामा किया. महिला के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. अस्पताल में हंगामा देख अस्पताल संचालक और कर्मचारी ताला डालकर फरार हो गए. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. ये मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का है. मेघजाल गांव के रहने वाले आनंद राजपूत की 22 वर्षीय पत्नी सुधा गर्भवती थी, प्रसव पीड़ा के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
साभार आज तक
कानपुर
अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत
- 09 Apr 2024