Highlights

इंदौर

अस्पतालों में पहुंच रहे मरीज, लेकिन आंकड़ों में हो गए कम

  • 08 Nov 2021

इंदौर। अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या भले ही कम नहीं हुई हो लेकिन जिला मलेरिया विभाग के आंकड़ों में डेंगू के मरीजों की संख्या कम हो गई है। पिछले चार दिन विभाग द्वारा जिले में डेंगू के मरीजों की प्रतिदिन संख्या शून्य बताई जा रही है।
विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2 नवंबर जिले में डेंगू के 15 मरीज एक दिन में मिले थे। उसके बाद से प्रतिदिन डेंगू के मरीजों की संख्या शून्य ही बताई जा रही है।इंदौर में अब तक 819 डेंगू के मरीज मिले है जिनमें 500 पुरुषों को डेंगू हुआ। इंदौर में अब तक 198 बच्चों को भी डेंगू हुआ है। जिला मलेरिया अधिकारी डा. दौलत पटेल के मुताबिक कल शहर में 433 घरों का सर्वे किया जिनमें से 13 घरों में लार्वा मिला।अब डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आ गई है। इस वजह से पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मरीज नहीं मिल रहे है।