Highlights

मनोरंजन

अस्पताल में सर्जरी से पहले राखी सावंत ने किया डांस, हुईं ट्रोल- 'चलती फिरती आफत'

  • 31 Aug 2022

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा ही किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। कभी राखी सावंत के बेबाक बयान चर्चा में रहते हैं तो कभी उनके फोटोज और वीडियोज वायरल हो जाते हैं। राखी सावंत अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी सर्जरी होनी है लेकिन इससे पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वो चर्चा में हैं। राखी सावंत ने सर्जरी से पहले अस्पताल में बॉयफ्रेंड आदिल संग 'आफत' मचाई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या है राखी सावंत का पोस्ट
राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि राखी अस्पताल में हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगी है। वीडियो में राखी, अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर के गाने आफत पर डांस करती दिख रही हैं। वहीं वीडियो में राखी का साथ उनके बॉयफ्रेंड आदिल दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा, 'डांस मुझे किसी भी हालत में नहीं छोड़ता है, अस्पताल में प्री सर्जरी डांस।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान