Highlights

देश / विदेश

असम के करीमगंज में कार में EVM मिलने के बाद संबंधित बूथ पर चुनाव रद्द, 4 इलेक्शन ऑफिसर को किया गया सस्पेंड

  • 02 Apr 2021


करीमगंजः असम के करीमगंज जिले में एक प्राइवेट कार में वोटिंग मशीन ईवीएम मिलने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. ईवीएम बरामद होने के बाद असम के करीमगंज में संबंधित बूथ पर चुनाव को रद्द कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने चार इलेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड भी कर दिया है. इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने केस दर्ज करवाया है. मामला सामने आने के बाद दावा किया जा रहा है कि ये कार बीजेपी के मौजूदा विधायक कृष्णेंदु पॉल की पत्नी की है. चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है.
credit - एबीपी न्यूज़