Highlights

देश / विदेश

असम के सोनितपुर में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई तीव्रता

  • 28 Apr 2021

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर भारत में आज सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. ये भूकंप असम, मेघालय, उत्तर बंगाल में आया है. असम के सोनितपुर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई है. सुबह 7:51 बजे पहला झटका महसूस हुआ, इसके बाद एक के बाद एक पांच बार भूंकप महसूस किया गया. फिलहाल अभी किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है.
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 'असम में तेज भूकंप आया. मैं सभी से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं. मैं सभी जिलों से अपडेट ले रहा हूं.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के कुछ हिस्सों में भूकंप को लेकर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की. केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वहीं असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भूकंप से होने वाले नुकसान की कुछ तस्वीर शेयर की है.
credity- एबीपी न्यूज