गुवाहाटी. असम में भीषण बारिश से बाढ़ के कारण हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. इस प्राकृति आपदा से 35 जिलों वाले इस राज्य के 28 जिलों के 2930 गांवों में 19 लाख लोगों को प्रभावित हो गए हैं. वहीं शुक्रवार को बारिश की चपेट में आने से दो बच्चों सहित नौ और लोगों की जान चली गई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की आशंका जताई है. विभाग ने शनिवार को 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. वहीं एएनआई के मुताबिक बाढ़ के कारण इस साल असम में 54 लोगों की जान चली गई है. बाढ़ प्रभवित लोगों का कहना है कि गांवों में स्थिति बेहद खराब है. बाढ़ का जल स्तर हर घंटे बढ़ रहा है. घर के घर पानी में डूब गए हैं.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दारांग जिले के सिपाझार इलाके में बाढ़ आने से NH-15 डूब गया है. दारांग जिला प्रशासन द्वारा राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोकने के बाद वहां सैकड़ों ट्रक फंस गए हैं. इसके अलावा भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 13 तटबंध टूट गए, 64 सड़कें और एक पुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक राज्य में बजली सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. यहां बाढ़ के कारण कुल 3.55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसके बाद दरांग में 2.90 से अधिक लोग प्रभावित हैं. कुल 43338.39 हेक्टेयर फसल भूमि पानी में डूब गई है. एक लाख से अधिक लोगों को 373 राहत शिविरों में ठहराया गया है.
कोपिली नदी नगांव जिले के कामपुर में सबसे अधिक बाढ़ के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं ब्रह्मपुत्र, बेकी, मानस, पगलाडिया, पुथिमारी और जिया-भराली नदियां कई स्थानों पर ऊफान पर हैं.
असम के होजई जिले में पूर्वोत्तर रेलवे के लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख और जुगीजान सेक्शन के बीच भारी बारिश के कारण बाढ़ आने रेल सेवा बाधित हो गई है. रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्ट बह जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है.
साभार आज तक
देश / विदेश
असम में बाढ़ का कहर, 28 जिलों के 2930 गांवों में 19 लाख लोग प्रभावित, खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं सात नदियां
- 18 Jun 2022