गौतमपुरा। क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। पुलिस चोरी की इन घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर प्रयास भी नहीं कर रही है। पुलिस ने पिछले दिनों एक मामले को सुलझाने का दावा किया लेकिन यह दावा झूठा निकला और पुलिस की काफी किरकिरी हुई।
क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। कुछ दिनों में कई बार छोटी बड़ी चोरियां हो चुकी हैं। इनमें सोने-चांदी की दुकानों पर चोरी से लेकर कृषि उपकरण और पशु चोरी तक की घटनाएं हो चुकी हैं। किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं जिनके नलकूपों में से मोटरों की लीड चुराई जा रही है। पिछले दिनों 20 सितंबर को शैलेश सोनी की ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी का प्रेस नोट थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने जारी करते हुए बताया था कि गौतमपुरा में सोने-चांदी की दुकान पर चोरी करने वाले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन इस मामले में सच्चाई कुछ और ही निकली। जिन तीन लोगों साजिद, अब्बास, राशिद को पुलिस ने घटना का आरोपित बनाया था वे तीनों लोग चोरी की गई रकम बेचने वाले थे, लेकिन असली चोर अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इसके बाद भी कई बार चोरी की वारदातें हुईं। इससे लोगों में भय व्याप्त है।
-- हम चोरी के मामलों की जांच कर रहे हैं। उम्मीद है जल्द सफलता मिलेगी। -भरत सिंह ठाकुर, टीआई
-खंजरखेड़ा में 18 बकरी एवं फुलान अंबालिया गांव में हुई चोरियों के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। बाकी चोरियों में तहकीकात चल रही है। अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। -नीलम कन्नाौज, एसडीओपी
इंदौर
असली चोर अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर
- 09 Oct 2021