इंदौर। पूर्व मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स ती करते हुए शराब दुकानों के अहाते बंद करा दिए लेकिन अब शहर के बाहरी इलाकों में बने ढाबों आहतों का रूप लेते जा रहे हैं। इन ढाबों पर शाम से देर रात तक शराब पिलाई जाने के साथ ही जमकर अवैध शराब की बिक्री भी होती है। सूत्र बताते हैं कि आबकारी विभाग से शुभ लाभ और सांठगांठ कर ये ढाबा संचालक बेखौफ होकर शराब पिलाते हैं। कभी कभारआबाकारी विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए नाम मात्र की शराब जब्त कीजाती है। जबिक यहां लाखों रूपए की शराब बिक्री है। इस बात का खुलासा पुलिस द्वारा ढाबों पर कार्रवाई में हो चुका है। इसके बावजूद आबाकरी के जि मेदार कार्रवाई करने से पीछे हटते हैं।
सूत्र बताते हैं कि मिलीभगत से नियमों को ताक में रखकर शहर के अलग अलग क्षेत्रों में संचालित हो रहे ढाबों पर शराब पिलाई जा रही है शराब पिलाना तो ठीक यंहा ग्राहकों की डिमांड पर शराब उपल्बध तक करा दी जाती है, ऐसे में इससे आबकारी अफसरों की कार्यप्रणाली में सवाल उठ रहे हैं।
यहां जमती है पिय्यकड़ों की महफिल
शहर के लसूडिय़ा,गांधीनगर,उज्जैन रोड़,छोटा बंगड़दा,नंदबाग,एरोड्रम, राजेंद्र नगर,सिमरोल, देवगुराडिय़ा आदि स्थानों पर संचालित हो रहे ढाबों में शाम से पिय्येकड़ों की महफिल सज जाती है जो देर रात तक जमी रहती है यंहा शराब पिलाने के साथ ही ढाबा संचालक डिमांड पर देर रात तक दारू भी उपल्बध करा देते हैं,ऐसे में साफ है कि बगैर संरक्षण के ये खेल चल पाना बिल्कुल नामुमकिन है। हालाकिं कभी कभार पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के संज्ञान में मामला आता है तो कार्रवाई हो जाती है।
कार्रवाई से बचते हैं जिम्मेदार
आबाकारी अफसरों के सामने ये सब खुली किताब है लेकिन वह कार्रवाई करने से बचते हैं बड़े बड़े घोटाले होने पर तो मामले दबा दिए जाते हैं यो तो ढाबे में शराब पिलाने और देर रात तक पब चालू रखने का मामला है। जबकि पुलिस की कार्यप्रणाली इससे इतर है। यंहा लापरवाही पाए जाने पर अफसर तुरंत लापरवाह को लाइन अटैच या निलंबित कर देते हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
ढाबों और होटलों पर अवैध शराब पिलाए जाने और शराबियों के जमारहने को लेकरआए दिनपुलिस द्वारा कार्रवाई कीजाती है, बावजूद इसके चोरी-छिपे इन ढाबों व होटलों परशराब पिलाई जाती है, जब कार्रवाई को कई दिनबीत जाते हैं तो फिर से खुलेआम शराबखोरी शुरू हो जाती है।
इंदौर
अहातों कारूप ले रहे ढाबे, खुलेआम पिला रहे शराब,जमकर बिक्री भी
- 08 Jul 2024