'बागी 3' और 'लकीर' समेत कई फिल्मों के डायरेक्टर अहमद खान ने अपनी पत्नी शायरा अहमद खान को लिमिटेड एडिशन की 'बैटमोबाइल' कार तोहफे में दी है। बतौर रिपोर्ट्स, खान ने शायरा को यह कार उनके जन्मदिन के अवसर पर दी। शायरा ने कार की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए और इसे 'सपने के सच होने जैसा' बताया।
मनोरंजन
अहमद खान ने पत्नी को तोहफे में दी लिमिटेड एडिशन 'बैटमोबाइल'
- 31 Aug 2021