(जन्म: 12 जनवरी,1931- मृत्यु: 25 अगस्त, 2008)
पैदाइश से हिन्दुस्तानी और विभाजन की त्रासदी की वजह से पाकिस्तान के उन उर्दू कवियों में थे, जिन्हें फैज अहमद फैज के बाद सब से अधिक लोकप्रियता मिली। वे अपने समय के गालिब कहलाए। उनकी शायरी के कई संग्रह प्रकाशित हुए। गजलों के साथ ही उन्होंने नज्में भी लिखी। अहमद फराज का असली नाम 'सैयद अहमद शाह अली' था। भारतीय जनमानस ने उन्हें अपूर्व सम्मान दिया, पलकों पर बिठाया लोग उनकी गजलों के दीवाने हैं 25 अगस्त 2008 को किडनी फेल होने के कारण उनका निधन हो गया।
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं
********
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ
********
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
********
डूबते डूबते कश्ती को उछाला दे दूँ
मैं नहीं कोई तो साहिल पे उतर जाएगा
व्यक्तित्व विशेष
अहमद फराज
- 25 Aug 2021