शिवपुरी। पिछोर थाना अंतर्गत कस्बे की नई बस्ती में रुपए की वसूली करने गए एक मुनीम के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने आंखों में मिर्ची डालकर 1 लाख रुपए की लूट कर ली। पुलिस ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दतिया के विक्की कुकरेजा पूजा जनरल स्टोर के नाम से मनिहारी के सामान का थोक कारोबार करते हैं। वह शिवपुरी में भी कई दुकानदारों को उधार सामान देते हैं। जिसकी वसूली के लिए समय-समय पर उनका मुनीम जमना प्रसाद प्रजापति आता है। इसी क्रम में मंगलवार को भी जमना प्रसाद सिरसौद, भौंती में वसूली करने के बाद पिछोर पहुंचा, वहां भी वसूली के क्रम में वह देर शाम नई बस्ती निवासी मनीराम चूड़ी वाले मोनू के यहां पहुंचा, परंतु वह नहीं मिला तो जमना प्रसाद पलट कर वापस जाने के लिए मुड़ा तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी तथा उसका बैग छीन कर भाग गया। बैग में एक लाख रुपए बताए जा रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने कहा कि हमने मुनीम की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
शिवपुरी
आंखों में मिर्ची डालकर लूटे 1 लाख रुपए, दुकान की उधारी लेने गया था मुनीम, तभी हुई वारदात
- 29 Sep 2021