Highlights

इंदौर

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करेंगी लाडली लक्ष्मी का पंजीयन

  • 14 Apr 2023

इंदौर। राज्य सरकार की बहु प्रचारित लाडली बहना योजना में महिलाओं के पंजीयन का कार्य करने के लिए आज से आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं को भी लगाया गया है । महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा शहर के सभी वार्डों में अपनी टीम भी उतार दी गई है ।
सरकार की इस लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं के पंजीयन का कार्य अब तक इंदौर नगर निगम के द्वारा ही किया जा रहा था । निगम की ओर से शहर के सभी 85 वार्ड में शिविर लगाए गए हैं । हर वार्ड में दो स्थानों पर शिविर का संचालन किया जा रहा है । जबसे सरकार की ओर से इस योजना का क्रियान्वयन शुरू किया गया तबसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर थे । अब यह कार्यकर्ता हड़ताल से लौटकर आ गए हैं । ऐसे में पिछले दिनों निगम के अधिकारियों के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग को इस बात की ताकीद दी गई थी कि अब इस योजना के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाने के लिए मैदान में आए ।
 बताया गया है की विभाग के द्वारा जो काम किया जा रहा था उसका कोई अलग से डाटा तैयार नहीं हो पा रहा था । ऐसी स्थिति में गत बुधवार को सिटी बस कंपनी के कार्यालय के सभागार में इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर के द्वारा निगम के अधिकारियों और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली गई । इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब सभी आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं को लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं का पंजीयन और उनका ई - केवाईसी का काम करने में लगाया जाएं । इन आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं के द्वारा अपने मोबाइल फोन के माध्यम से यह काम किया जाएगा । आज गुरुवार से शहर के सभी 85 वार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी इस काम को करने के लिए लगेंगे ।