पुलिया निर्माण नहीं होने से 2 महीने से बंद है रोड
इंदौर। समीपस्थ महू के वार्ड नंबर 1 में आने वाले राज मोहल्ले में पिछले 2 महीने से पुलिया का निर्माण रुका हुआ था। इसके चलते रोजाना यहां से निकलने वाले राहगीर और रहवासी परेशान होते हुए नजर आ रहे थे।
परेशानी बढ़ती देख कांग्रेस के नेता उत्कर्ष वर्मा द्वारा क्षेत्र के लोगों को लेकर छावनी परिषद कार्यालय भी पहुंचे थे। सुनवाई करने की बात कही थी इतना ही नहीं निर्माण देरी से होने के कारण वर्मा ने आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। इसको देखते हुए गुरुवार शाम को छावनी परिषद के इंजीनियर एसएच कलोया मौके पर पहुंचे। निर्माण कर रहे ठेकेदार से चर्चा कर जल्द से जल्द पुलिया बनाने की बात कही।
दरअसल ढाई महीने पहले राज मोहल्ले की ब्रिटिश कालीन पुलिया टूट गई थी, जिसके कारण नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा था। गंदे पानी के कारण क्षेत्र के लोग बीमार भी पड़ रहे थे। कई बार रहवासियों ने छावनी परिषद को पुलिया टूटने की शिकायत की थी जिसके बाद परिषद के अधिकारी हरकत में आए थे। पुलिया का निर्माण शुरू करवाया था, लेकिन ढाई महीने से पुलिया का निर्माण अटका हुआ था। इसके कारण रोजाना बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे पेट्रोल पंप जाने वाले लोग परेशान हो रहे थे। छावनी परिषद के अधिकारियों का कहना है कि दो-तीन दिन में रोड चालू कर दिया जाएगा।
इंदौर
आंदोलन की चेतावनी के बाद लिया जायजा
- 21 Apr 2023