Highlights

इंदौर

आंधी के साथ तेज बारिश, कई मकानों की चद्दर उड़ी

  • 18 May 2023

इंदौर। महू तहसील में कल सुबह से तेज धूप और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था। दोपहर 3 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली, शहर में तेज हवा चलने लगी। ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ पानी भी गिरा। आंधी तूफान के चलते कई घरों की चद्दर और छप्पर उड़ गए, इतना ही नहीं एक बिजली का खंबा भी आंधी की वजह से पूरा टेढ़ा हो गया। वह तो गनीमत यह रही, बिजली का खंबा टेढ़ा होते ही गांव की लाइट चली गई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
बुधवार को तहसील में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ पानी गिर रहा है। ग्राम मांगलिया में जोरदार आंधी तूफान के चलते 5 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मकानों की चद्दर उड़ गई और कबेलू घरों में गिर गए। जैसे तैसे ग्रामीण अपनी जान बचाकर बाहर निकले। एक बिजली का खंबा भी आंधी के कारण टेढ़ा हो गया, वह तो गनीमत यह रही कि खंभा टूट कर नीचे नहीं गिरा वरना ग्राम मांगलिया में एक बड़ा हादसा हो सकता था। यहां तारों के नीचे ही घर बने हैं। इधर शहर में भी आंधी का दौर जारी है मोदी पुलिया के नीचे झोपडिय़ों में रहने वाले लोग भी आंधी के कारण अपनी झोपडिय़ों को पकड़कर खड़े रहे ताकि उनकी झोपड़ी हवा से ना उड़े।