हैदराबाद. चीन के वुहान से दुनिया भर में फैले करॉना वायरस के भारत में सिर्फ तीन मामले देखने को मिले हैं लेकिन वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है। मंगलवार को आंध्र प्रदेश में 50 वर्षीय एक शख्स ने करॉना वायरस से संक्रमित होने का शक होने पर फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि उसने अपने बीवी और बच्चे को संक्रमण से बचाने के लिए यह कदम उठाया।
मृतक की पहचान चित्तूर के रहने वाले के बाला कृष्णाहद के रूप में हुई है। कृष्णा के परिवार के लोगों ने बताया कि वायरल फीवर होने के दौरान उन्होंने इंटरनेट पर करॉना वायरस से संबंधित विडियो देखा था। इसके बाद से उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वह करॉना से संक्रमित हैं। मंगलवार को कृष्णा ने अपने परिवार के सदस्यों को घर में बंद कर दिया और अपनी मां की कब्र पर चले गए।
राज्य
आंध्र प्रदेश / करॉना वायरस से संक्रमित होने का शक, लगा ली फांसी
- 12 Feb 2020