इंदौर। आॅनलाइन कंपनी के दो डिलीवरी बॉय द्वारा मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है, कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर इंदौर की राजेन्द्र नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें आरोपी नवरात्रि और दशहरा को लेकर लगी सेल के दौरान मोबाइल अपने साथ ले गए थे। इसके बाद उन्होंने जॉब छोड़ दी। कंपनी की तरफ से स्टॉक चेक करने के बाद फुटेज देखे गए, जिसमें 14 मोबाइल कम मिले।
राजेन्द्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान पुत्र इस्माइल खान निवासी राउ की शिकायत पर अरविंद पुत्र तुलसीराम ओसवाल ग्राम पनोद और उसके साथी ख्याल पुत्र रमेश नैनानी निवासी महावीर नगर रतलाम पर 305 बीएनएस 2023 में केस दर्ज किया है। सलमान ने अपनी शिकायत में बताया कि वह फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की जॉइनिंग का काम करता है। उसने अरविंद्र और ख्याल की दो माह पहले कंपनी में एंट्री करवाई। दोनों आफिस पर काम कर रहे थे। कंपनी की तरफ से 28 सिंतबर से 11 अक्टूबर तक नवरात्रि और दशहरा को लेकर सेल थी। जिसमें कंपनी को काफी आॅर्डर मिले। दोनों 3 से 4 बार आए ओर डिलीवरी करने वाले मोबाइल लेकर गए लेकिन दोनों ने एंट्री नही करवाई। इसके बाद 12 अक्टूबर को दोनों अचानक जॉब छोड़कर चले गए। इसके बाद आॅफिस के सीसीटीवी चेक किये गए। जिसमें इनके द्वारा आॅफिस से करीब 14 मोबाइल ले जाना पाया गया। पुलिस ने दोनों की तलाश कर रही है। एक टीम उनके घर तक पहुंची है।
इंदौर
आॅनलाईन कंपनी के 14 मोबाइल चोरी, 2 डिलीवरी बॉय की तलाश में जुटी पुलिस
- 11 Nov 2024