देशभर के विज्ञान के विशेषज्ञ आएंगे, शोध प्रस्तुत किए जाएंगे और युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इंदौर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) इंदौर में मध्य प्रदेश विज्ञान सम्मेलन 22 से 25 दिसंबर के बीच होगा। इसकी तैयारी हो चुकी है और महामारी के तीसरे चरण की आशंका को देखते हुए कुछ कार्यक्रमों को आफलाइन और कुछ को आनलाइन करने की योजना बनाई जा रही है।
सम्मेलन में देशभर के एक हजार विद्यार्थी और कई आइआइटी के प्रोफेसर और विज्ञान के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसके लिए आइआइटी इंदौर परिसर के अलावा शहर के अन्य कालेजों में भी आयोजन कराए जाएंगे। इससे एक जगह पर भीड़ की स्थिति नहीं बनेगी। कार्यक्रम के समन्वयक डा. संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि शोध से संबंधित प्रोजेक्ट और इसमें से कुछ प्रेक्टिकल प्रोजेक्ट मौजूद रहेंगे। इससे स्कूल के हो या कालेज के विद्यार्थी अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि विज्ञान के किन क्षेत्रों में क्या काम हो रहा है।
सम्मेलन में कई कांफ्रेंस होगी। इसमें देश के अलावा बाहर के भी विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। सभी विषयों पर जानकारी विद्यार्थियों और शिक्षकों को मिलेगी। कार्यक्रम में आइआइटी इंदौर के प्रोफेसर्स भी विभिन्न विषयों पर जानकारी देने के लिए सभी के बीच मौजूद रहेंगे। मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से हो रहे सम्मेलन में कुछ मंत्री और शहर के स्थानीय कालेजों के प्रोफेसर्स को भी आमंत्रित किया गया है।
सोलर एनर्जी के लिए जिलों में सोलर बस को ले जाया जा रहा है। इसके साथ ही आइआइटी इंदौर सम्मेलन की जानकारी प्रदेश भर के कालेजों और विद्यार्थियों तक पहुंचा रहा है। महामारी के तीसरे चरण की आशंका को देखते हुए कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
इंदौर
आइआइटी इंदौर में मध्यप्रदेश विज्ञान सम्मेलन 22 दिसंबर से
- 07 Dec 2021