Highlights

दिल्ली

आइसक्रीम विक्रेता की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  • 25 Apr 2024

नई दिल्ली। दिल्ली में इंडिया गेट के पास एक आइसक्रीम विक्रेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रभाकर (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार देर शाम एक आइसक्रीम विक्रेता पर चाकुओं से हमले की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी हत्यारोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मृतक पर झगड़े के कारण चाकू से हमला किया गया था। मृतक के शरीर पर तीन घाव हैं, जिनमें से एक बहुत गहरा था जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से कुछ पैसे, एक घड़ी और बैग बरमाद किया गया है। पुलिस ने कहा कि धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
साभार अमर उजाला