Highlights

जनता कहिन

आई बस के साथ सिटी बस भी चलना चाहिए....

  • 04 Jul 2022

शहर में वर्तमान दौर नगर निकाय के चुनाव का चल रहा है और डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट के द्वारा पिछले कुछ दिनों से जनता कहिन कॉलम हमारे द्वारा शुरू किया गया है, इसमें आम जनता और नागरिक क्या सोचते हैं ?क्या समस्या इस शहर की है ? उस बारे में यह कॉलम शुरू किया गया है l इसी कड़ी में पिछले दिनों शहर के अभिभाषक वकील क्या कहते हैं, प्रकाशित किया गया था।  आज की कड़ी में शहर में पढ़ रहे स्टूडेंट क्या सोच रहे हैं,  कुछ छात्रों से हमने जानना चाहा शहर के वातावरण और शहर विकास में क्या महसूस किया जाता है l 
परितोष प्रजापत, बी.काम स्टूडेंट का कहना था कि, शहर में जो भी  नई परिषद बने उसे सबसे पहले तो बिगड़े यातायात पर नियंत्रण एवं सुधार करना चाहिए।  शहर को भले ही एक नंबर मिला हो परंतु यातायात में फिसड्डी महसूस होता है।  वही बीआरटीएस का सफर महंगा रहता है l इसके पेरलल अन्य सिटी बस भी चलना चाहिए, जिससे कि स्टूडेंट के साथ ही अन्य वर्ग को भी यह सुविधा मिल सके, बीआरटीएस का जो कठिन सफर होता है ,कई बार  बीआरटीएस में जाना और फिर वहां टिकट लेना से कई लोगों को ,बुजुर्गों को यह तकलीफ होती है l स्टूडेंट को भी कई बार जाने में और टिकट लेने का समय खराब होता है।बीआरटीएस वाली रोड पर भी साधारण सिटी बसें चलना चाहिए। 
विनीता पाराशर जो i t i की छात्रा है, ने कहा कि यहां पर हॉस्टल और इसके आसपास नॉन स्टूडेंट लड़के यहां पर घूमते रहते हैं।  जिससे स्टूडेंट तथा बाहर से आकर पढ़ने वाले जो बच्चे हैं वह परेशानी महसूस करते हैं।  शहर में अन्य जगह तो साफ सफाई दिखाई देती है लेकिन भवरकुआं और भोलाराम उस्ताद मार्ग के पास की कॉलोनी में जहां हॉस्टल हैं ,अक्सर गंदगी इतनी रहती है कि वातावरण खराब बना रखा है।  इसलिए इस परेशानी से जो राहत दिला पाएगा वह सही होगाl 
रोशन खत्री जो कि एम एस सी के छात्र हैं का कहना था कि शिक्षा के लिए शहर में कई सुविधाएं हैं, फिर भी नगर निगम और महापौर तथा नई परिषद से महंगे छात्रावासों से राहत मिल सके ऐसी अपेक्षा है l तो यहां का जो शिक्षा हब है और विकास करेगा तो शहर में बाहर से आने वाले छात्रों की समस्या हल होने में ठीक रहेगा l और यहां पर जो संस्थाएं काम कर रही हैं वह अच्छा काम कर पाएंगे।  जो छात्र बाहर से आते हैं उन्हें भी सुविधा होगी, शहर में व्यवसाय छात्रावास बहुत महंगे हैं, इसको कहीं सस्ता आवास स्थानीय प्रशासन उपलब्ध करा सके तो यह बड़ा काम होगा l
उधर ट्विंकल लोधी जोकि एमएससी की छात्रा है ,उनका कहना था कि स्थानीय चुनाव में इस अवसर पर यह अपेक्षा की जा रही है और हम अपेक्षा करते हैं कि हॉस्टलों में एजुकेशन सेंटर  के आसपास फेरी वाले ठेले वालों की वजह से बहुत परेशानी होती है।  काफी टेंशन रहता है रोड के आस पास इतना सारा ठेले वाले और फेरीवाले खड़े हो जाते हैं कि यहां से निकलने में कई बार परेशानी होती है और पुलिस वाले भी खड़े हैं परंतु वह भी उनको नहीं रोकते हैं।  हमारे कहने पर भी पुलिस वाले नहीं रोकते है यह शहर में सुधार हो सके ऐसी अपेक्षा करते हैं l