Highlights

इंदौर

आईआईआईडी इंदौर की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

  • 21 Sep 2023

इंदौर। इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफर इंटीरियर डिजाइनर्स के इंदौर रीजनल चैप्टर (आईआईआईडी इंदौर) की इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन जलसा बायपास कर दिया गया। सेरमनी में अभिषेक जुल्का - चेयरपर्सन, नुपुर नामजोशी-सेक्रेटरी, मनोज्ञा गुप्ता-ट्रेजरार, विकास ठक्कर -चेयरपर्सन इलेक्ट, जगजीत -हॉनरेबल सेक्रेटरी, हितेश संजवानी -वाइस चेयरमैन, संदीप खंडेलवाल -कमेटी मेम्बर, सिखा सिंह- कमेटी मेंबर और पवन लाहोटी -कमेटी मेंबर के रूप में चुना गया। नई कार्यकारिणी को पास्ट चेयरपर्सन शीतल कापड़े ने शपथ दिलाई। नई कार्यकारिणी का चयन दो वर्ष के कार्यकाल के लिए किया गया है।
विरासत को बढ़ाएंगे आगे
चेयरपर्सन अभिषेक जुल्का ने कहा कि हमें जो विरासत मिली है हम उसे न सिर्फ सहेज के रखेंगे बल्कि उसको और आगे लेकर बढ़ेंगे। पिछले दो वर्षों के दौरान जो ए इंटरेस्टिंग और इंटरैक्टिव इवेंट्स कराने की प्रथा चली है हम उसे कायम रखेंगे। इन इवेंट्स में देश और दुनिया के नामी आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर्स को अपने शहर में अपनी कम्युनिटी के लोगों के बीच में पाना काफी सुखद और ज्ञानवर्धक रहा। इसके अलावा भी कई अच्छी पहल हुई है, हम उन्हें और विस्तारित करने का प्रयास करेंगे। हम 2024 में होने वाले शोकेस कराने की प्लानिंग कर रहे हैं और जल्द ही इसकी डेट्स फाइनल करके आगे की  तैयारियों में लग जाएंगे।