Highlights

खेल

आईआईएचएफ ने रूस व बेलारूस की नैशनल टीमों पर लगाई रोक

  • 01 Mar 2022


इंटरनैशनल आइस हॉकी फेडरेशन काउंसिल (आईआईएचएफ) ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सभी रूसी व बेलारूसी नैशनल टीमों और क्‍लबों पर सभी आयुवर्ग में आईआईएचएफ प्रतियोगिताओं में भाग लेने से अगली सूचना तक रोक लगाई है। आईआईएचएफ परिषद ने रूस से 2023-आईआईएचएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप की होस्टिंग भी वापस ली है। काउंसिल ने एक स्‍टेटमेंट जारी कर यह जानकारी दी है।