नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक की शुरूआत एक दिन बाद यानी शुक्रवार से हो रही है। खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक खेलों में इस बार भारत से भी खिलाड़ियों का एक बड़ा दल पहुंचा है। इस बार कई भारतीय खिलाड़ी पदक के दावेदार भी हैं। उधर सरकार और खेल मंत्रालय भी खिलाड़ियों की हौसलाफजाई के लिए हर कोशिश कर रहा है। इसी के तहत भारतीय ओलंपिक संघ की सलाहकार समिति ने एक खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार की सिफारिश की है। इसके तहत टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 75 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 40 लाख और कांस्य पदक विजेता को 25 लाख रुपये देने का एलान किया है। इसके अलावा ओलंपिक में शामिल होने वाले हर प्रतिभागी को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।
खेल
आईओए ने की इनामी राशि की घोषणा, भारतीय खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा

- 23 Jul 2021