इंदौर। तुकोगंज में रहने वाले आईडीए के प्यून मांगीलाल पिता प्यारेलाल बोरासी निवासी पंचम की फेल की संदिग्ध परिस्थिति में रविवार को मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि वह रविवार चक्कर खाकर गिर गए थे। उन्हें उपचार के लिये एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वह गंभीर बीमारी से पीडि़त थे। उनका उपचार भी चल रहा था। मांगीलाल के परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी है।
इसी प्रकार रावजी बाजार इलाके में प्रेमसुख पार्किंग के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। पुलिस के मुताबिक पिंटू (32) निवासी खरगोन को उसके साथी रविवार को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। दोस्त राकेश ने बताया कि कुछ दिन पहले वह ऊपरी हवाओं के चक्कर में आ गया। तब से बीमार रहता था। रविवार को पार्किग में उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिंटू मूल रूप से खरगोन का रहने वाला था। उसका परिवार भी इंदौर में उसके साथ ही रहता है। एरोड्रम में रहने वाले धर्मेन्द्र (42) पुत्र पूरन निवासी कावेरी नगर का शव उसके परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे थे। धर्मेन्द्र की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है।
इंदौर
आईडीए के प्यून और पार्किंग कर्मचारी की संदिग्ध मौत
- 15 Apr 2024