Highlights

इंदौर

आईडीए ने झांकियों के लिए सहायता राशि एक लाख रु बढ़ाई, आईडीए ने झाकियों के लिए प्रत्येक मिल को दिए 3 लाख रु.

  • 25 Sep 2023

इंदौर। प्राधिकरण द्वारा प्रतिवर्ष  अनुसार बंद कपड़ा मिलों के सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति यो  को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस बार 5 कपड़ा मिलों कल्याण मिल राजकुमार मिल, हुकम चंद मिल,  स्वदेशी मिल एवं मालवा मिल को पूर्व निर्धारित राशि रुपए 2 लाख से  बढ़ाकर रुपये 3 लाख की आर्थिक सहायता  प्रदान की गई।
 यह सहायता राशि उनकी सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारीयो, कल्याण मिल के  हरनाम सिंह धारीवाल, हुकुमचंद मिल के श्री नरेंद्र श्री वंश, राजकुमार मिल के श्री कैलाश सिंह ठाकुर, स्वदेशी मिल् के श्री कन्हैया लाल मरमट और मालवा मिल के श्री कैलाश कुशवाहा को सोपी गई। आईडीए के चेअरमेन जयपाल चावड़ा ने बताया कि राशि देने का  उद्देश्य शहर की संस्कृतिक परंपरा जीवित रखना है, ताकि इतने जीवंत शहर कि आगामी पीढ़ी अपनी संस्कृति को सदियों तक याद कर सके  आपने यह भी कहा कि संभव होगा तो अगले वर्ष यह राशि और बढ़कर दिए जाने की कोशिश की जावेगी।  कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री राकेश गोलू शुक्ला एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर पी अहिरवार सहित वरिष्ठ  अधिकारी उपस्थित थे! कार्यक्रम के पश्चात अखाड़े के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन सौंप कर  मांग की गई थी अखाड़े की पुरातन कला और शस्त्र कला को भी जीवित रखने हेतु आवश्यक आर्थिक मदद प्राधिकरण को देना चाहिए। अध्यक्ष श्री चावड़ा ने उनकी मांग पर  चर्चा करते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है, आप लोगों के लिए भी आगामी वर्ष में आर्थिक मदद देने हेतु विचार विमर्श कर उचित निर्णय लिया जावेगा ।