इंदौर। क्राइम ब्रांच ने मंगलवार रात दिल्ली और मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते बड़े बुकी को पकड़ा है। आरोपी का नाम शहर के साथ प्रदेश के बड़े सटोरियों में शामिल है। उसे पकडऩे के लिए मल्हारगंज इलाके में क्राइम ब्रांच ने दबिश दी थी।
क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली थी कि मल्हारगंज इलाके में रहने वाला कुख्यात सट्टे के कारोबार में लिप्त वीरेन्द्र उर्फ गोलू सेठी आईपीएल मैच के दौरान बुकींग कर रहा है। क्राइम ब्रांच के अफसरों ने मुखबिरों को सक्रिय किया। यहां टीम ने दबिश देकर सेठी को दबोच लिया। आरोपी के पास से पुलिस को 8 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 1 टैबलेट और करोड़ों का हिसाब-किताब मिला है। सेठी मुंबई और महू के सटोरियों से सीधे संपर्क में था। अभी उसके रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
क्राइम ब्रांच की सीजन में दूसरी कारवाई
क्राइम ब्रांच की आईपीएल सीजन में दूसरी कार्रवाई है। करीब एक सप्ताह पहले एरोड्रम इलाके से चार नामी सटोरियों को पकड़ा गया था। आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और एलईडी के साथ लाखों का हिसाब-किताब मिला था। उन्होंने आष्टा में रहने वाले एक व्यक्ति का नाम पूछताछ में बताया था। जिससे वे मैच की बुकिंग करते थे। क्राइम ब्रांच ने जांच एरोड्रम पुलिस को सौंपी थी।
इंदौर
आईपीएल का सट्टा खेलते धरपकड़, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
- 12 Apr 2023