Highlights

देवास

आईबी अलर्ट-बीएनपी अब कड़ी सुरक्षा में

  • 30 Jul 2021

देवास। बैंक नोट प्रेस की कड़ी सुरक्षा के लिए आईबी से आए अलर्ट के बाद बाउंड्रीवाल से सटकर पेट्रोलिंग पाथवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। निर्माण के दौरान बिजली कंपनी के ग्रिड के 3 पोल रास्ते में आ रहे थे, उन्हे पिछले दिनों शिफ्ट भी कर दिया है। बीएनपी की चारों तरफ की बाउंड्रीवॉल में एक तरफ एबी रोड, दूसरी तरफ उज्जैन बायपास, तीसरी तरफ रेलवे स्टेशन और चौथी तरफ शहरी बस्ती राधागंज आता है। नोट प्रेस में प्रवेश के लिए तीन रास्ते हुआ करते थे, जिसमें से एक रेलवे स्टेशन के करीब वाले को तीन साल पहले ही आईबी के अलर्ट के चलते बंद कर दीवार खड़ी कर दी है। सूत्रों के अनुसार वर्तमान में तीन बार आईबी यानी इंटेलिजेंस ब्यरो खुफिया एजेंसी से अलर्ट आया कि नोट प्रेस के चारों तरफ कढ़ी सुरक्षा करना है। अलर्ट के बाद से नोट प्रेस प्रबंधन ने काम भी शुरू कर दिया है। नोट प्रेस बीच में है और उसके चारों तरफ 5 किमी की बाउंड्रीवाल में पेड़ और झाडिय़ां ही झाडिय़ां हैं। इनकी वजह से सीआईएसएफ के जवान पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग नहीं कर सकते हैं। अलर्ट के बाद से अब पूरी बाउंड्रीवाल में पेट्रोलिंग पाथवे बनाकर सीआईएसएफ जवान दिन-रात पेट्रोलिंग करेंगे। पेट्रोलिंग के लिए बाइक और वाहन भी बीएनपी में आने वाले हैं। इसके अलावा जवान पैदल-पैदल भी पेट्रोलिंग करेंगे। अब किसी की हिम्मत नहीं हो सकेगी कि बाउंड्रीवाल से कूदकर अंदर चले जाए।