Highlights

इंदौर

आईसीयू में भर्ती अर्द्धचेतन महिला से करवा ली वसीयत !

  • 07 Jan 2022

बहन-भांजे सहित चार पर प्रकरण दर्ज करने की मांग
इंदौर। अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती महिला से फर्जी वसीयत बनवाने के मामले में फरियादी ने बहन, भांजे और दो गवाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने का आवेदन पलासिया पुलिस के पास आया है।
फरियादी हिमावतसिंह पिता शैलेन्द्रसिंह झाला नि. नरवर जिला उज्जैन ने बताया कि वे नरवर राज परिवार से हैं। उनकी बड़ी बहन शशिकुमारी अविवाहित थी। वे 22 अगस्त 2020 को गंभीर बीमार होकर ग्रेटर कैलाश अस्पताल में भर्ती थी। इसी दिन दोपहर 1.15 बजे छोटी बहन विभासिंह और उसके पुत्र कुशाग्रसिंह नि. नरवर ने वसीयत तैयार करवाकर उनके हस्ताक्षर करवाए, जो कि असंभव है। इसकी शिकायत कलेक्टर उज्जैन को की गई थी, जिन्होंने उज्जैन सीएमओ का अभिमत मांगा। सीएमओ ने भी गंभीर बीमारी के दौरान वसीयत पर हस्ताक्षर करना संभव नहीं होना बताया। वहीं हैंड राईटिंग एक्सपर्ट ने भी हस्ताक्षर जाली बतो। इस आधार पर फरियादी हिमावत सिंह ने पलासिया थाना प्रभारी को आवेदन देकर विभासिंह, कुशाग्रसिंह, गवाह आरिफ पिता उस्मान पटेल नि. खोखरिया, जिला उज्जैन और अश्विन पिता द्वारकाधीश चौधरी नि. उज्जैन के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है।