इंदौर। शनिवार को शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी नगर निगम में काम कर रहे आउटसोर्स के सफाई कर्मियों और नागरिकों के हाथ में रही। नगर निगम में नियुक्त नियमित और दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मी अवकाश पर रहे। वर्ष में एक मात्र दिन होता है जब सभी सफाईकर्मी एक साथ छुट्टी पर रहते हैं। गोगानवमी के अगले दिन सफाई कर्मियों को विशेष अवकाश दिया जाता है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने सफाई मित्रों को गोगानवमी की शुभकामना देते हुए नागरिकों से अपील की कि इंदौर शहर को साफ बनाने के लिए सफाई मित्रों के सम्मान में हर इंदौरी मैदान उतरे और अपनी गली, मोहल्ले, वार्ड/झोन/क्षेत्र में स्वच्छता महा जनभागीदारी सफाई अभियान में सम्मिलित होकर जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान को सफल बनाए।
स्वच्छता में छह बार से नंबर वन इंदौर में नियमित सफाईकर्मियों की छुट्टी के बीच शहर को स्वच्छ रखने का संदेश देने के लिए जनप्रतिनिधि भी सड़क पर उतरे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने राजबाड़ा पर झाडू थाम कर सांकेतिक रूप से सफाई की। इनके साथ शहर में पुलिस और सेना में भर्ती की ट्रेनिंग ले रहे युवाओं ने भी राजबाड़ा क्षेत्र को बुहारा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरवासियों को इंदौर शहर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। इस बीच करीब 700 आउटसोर्स कर्मचारी और निगम के कचरा वाहन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कचरा साफ करते दिखे।अधिकारियों और महापौर के जाने के बाद स्वच्छताकर्मी फिर से राजबाड़ा क्षेत्र में पहुंचे और सड़कों की सफाई की।
इंदौर
आउटसोर्स सफाईकर्मियों ने संभाली स्वच्छता की कमान, जनप्रतिनिधियों ने बंटाया हाथ
- 09 Sep 2023