कभी-कभी ऐसा होता है, जब इंसान घर से तो खुश होकर निकलता है, लेकिन रोड पर उसके साथ क्या हो जाए इस बात से वो अंजान रहता है. कुछ ऐसा ही टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाग्यलक्ष्मी' फेम आकाश चौधरी के साथ हुआ. रेड लाइट पर आकाश खड़े थे कि पीछे से हैवी ट्रक ने आकर उनकी गाड़ी को मार दिया. आकाश अपने पेट डॉग के साथ मुंबई से दूर वेकेशन पर जा रहे थे. आजतक डॉट कॉम को आकाश ने पूरा किस्सा बताया.
आकाश ने आजतक से बातचीत में कहा- मैं अपने पेट डॉग के साथ वेकेशन पर जा रहा था, क्योंकि मैं उसके साथ टाइम स्पेंड करना चाहता था. नवी मुंबई में हम रेड लाइट पर खड़े थे कि पीछे से एक ट्रक वाले ने जोर से मेरी गाड़ी को मार दिया. मेरी गाड़ी, मेरा ड्राइवर चला रहा था. मैं अपने पेट के साथ बैठा था. हम सभी को बहुत तेज झटका लगा. मैं एकदम से शॉकिंग स्टेट में चला गया.
"मैंने सीटबेल्ट पहनी थी तो बच गया. मैं गाड़ी से नीचे उतरा और पूछा कि भाई क्या हुआ तो ट्रक वाले ने कहा कि मेरा एकदम से ब्रेक पर पैर नहीं पड़ा. गलती मेरी है, मुझे माफ कर दो. वह गरीब इंसान था, इसलिए मैंने उसको कुछ नहीं कहा. और वो भागा भी नहीं, जैसे सब मारकर भाग जाते हैं. तो मैंने उसको छोड़ दिया. दो मिनट बाद पुलिस वहां आ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. लेकिन मैंने थोड़ी देर बाद उसको जाने दिया. मेरे लिए पूरा वाकया काफी ट्रॉमेटाइजिंग था. हालांकि. मेरी गाड़ी पर बहुत ज्यादा खर्चा हुआ है जो मैंने अपनी जेब से भरा है."
साभार आज तक
मनोरंजन
आकाश चौधरी का हुआ गाड़ी से एक्सीडेंट
- 17 Jul 2023