Highlights

झारखण्ड

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत

  • 25 Aug 2021

साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिला के राजमहल प्रखंड अंतर्गत सखी बागीचा के समीप मंगलवार को तीन महिलाओं की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई। हादसे के वक्त पीड़ित महिलाएं धान के खेत में काम कर रही थीं।
पुलिस ने बताया कि खेत में काम कर रही चार महिलाएं मंगलवार को दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों द्वारा सभी को इलाज हेतु अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला का इलाज चल रहा है।
घटना की पुष्टि करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रौशन साह ने बताया कि एक घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज अस्पताल रेफर किया गया है।