Highlights

इंदौर

आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौत

  • 10 Sep 2024

तीसरी मंजिल की छत पर थे, शवों को कपड़ों में लपेटकर अस्पताल भेजा
इंदौर। महू में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम 6 बजे किशनगंज के महू गांव में स्थित बजरंग मोहल्ले में हुआ। यहां पर एक मकान की तीसरी मंजिल की छत आकाशीय बिजली गिरी है।
बिजली गिरते ही पूरे क्षेत्र में तेज धमाके की आवाज आई तभी लोगों को लगा कि कहीं पर गैस टंकी फटी है। घर की छत पर जाकर जब परिजनों जाकर देखा तो दोनों बच्चों के शरीर के हिस्से बिखरे पड़े थे।
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि बजरंग मोहल्ले में सार्थक (15) और अंकित (16) साल छत पर घूम रहे थे। इसी दौरान पानी भी गिर रहा था। संभावना है कि तभी आकाशीय बिजली इन बच्चों पर गिर गई। घटना में मौके पर दोनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों बच्चों के शवों को सिविल अस्पताल लाया गया है। यहां पर इनका पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
छत से कपड़े में लपेटकर लाना पड़े शव
घटना के बाद दोनों बच्चों के शव छत पर बिछरे पड़े थे। मौके पर पहुंचीं पुलिस और लोगों की मदद से कपड़े में लपेटकर कर दोनों के शवों को नीचे लाया गया और 108 से सिविल अस्पताल भेजा गया। दोनों मृतक छत के कोने पर खड़े थे। तभी आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें सार्थक पिता संतोष गिरवाल (15) और अंकित पिता पुष्पराज पांडे (18) की मोत हुई है। सार्थक मकान मालिक है। वही अंकित किरायेदार था। अंकित के पिता पीथमपुर में काम करते हैं, जो रीवा के रहने वाले हैं।
पहले लगा गैस की टंकी में ब्लास्ट हुआ
रहवासियों के अनुसार इतनी तेज आवाज आई की लगा गैस की टंकी में ब्लास्ट हुआ है। इस दौरान बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ पहुंच गई।