Highlights

राज्य

आकाशीय बिजली गिरने से सास-बहू व 3 पशुओं की मौत, चार झुलसे

  • 01 Oct 2021

नरसिंहपुर। जिले में मुंगवानी थाना के दूरस्थ ग्राम लवेरी में गुरुवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से सास-बहू सहित मकान के पास बंधे तीन पशुओं की मौत हो गई। जबकि घर में मौजूद पिता-पुत्री सहित मक्का एकत्रित कर रहे दो श्रमिक झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। घटना में मुंगवानी पुलिस मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर रही है।
खेत पर बना है मकान : घटना में बताया जाता है कि लवेरी गांव निवासी हाकम पिता तीरथ यादव का मकान खेत पर बना है। गुरुवार की दोपहर घर में मक्का एकत्रित करने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकते हुए गिरी तो पास में मौजूद मुतलाबाई पति तीरथ यादव 65 वर्ष एवं हाकम की पत्नी रागिनी 25 वर्ष सहित पास में ही बंधी दो भैंस व एक पड़ा की मौत हो गई। जबकि घर में मौजूद हाकम 35 वर्ष व उसकी करीब 8 माह की बेटी शारदा सहित मजदूरी का कार्य कर रही भारती पति संतोष गौड़ 23 वर्ष व मनु पति केरी गौड़ 24 वर्ष झुलस गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के ईएमटी रामप्रकाश ने पायलट राकेश की मदद से घायलों का मौके पर इलाज किया और सभी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
घटना में बालिका का एक पैर हल्का सा झुलसा है और शेष मरीजों की हालत इलाज के बाद ठीक बताई जा रही है। मुंगवानी थाना प्रभारी रोहित पटेल ने बताया कि खंडवृष्टि के कारण क्षेत्र में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हो रही है। दोपहर के वक्त लवेरी गांव में भी बारिश हो रही थी इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सास-बहू और तीन पशुओं की मौत हुई है और चार लोग झुलस गए हैं। घटनास्थल का मुआयना कर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई एएसआइ केपी ठाकुर द्वारा की जा रही है।