भाजपा विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ एसपी आॅफिस घेरा; दो हेड कॉन्स्टेबल निलंबित
आगर- मालवा। आगर कोतवाली थाने में पदस्थ दो हेड कॉन्स्टेबल पर शिकायत दर्ज करने के एवज में 3 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। इसकी जानकारी जब भाजपा विधायक मधु गेहलोत को लगी तो उन्होंने समर्थकों के साथ गुरुवार रात एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया। जिसके बाद एसपी विनोद कुमार सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह भाटी और हेड कॉन्स्टेबल राधेश्याम विश्वकर्मा को निलंबित कर मामले की जांच सीएसपी को सौंप दी।
दरअसल, एक जमीन के सौदे में विक्रय पत्र संपादित होने के बाद पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी शिकायती आवेदन दे दिया। केस दर्ज करने के एवज में 28 अप्रैल को दोनों हेड कॉन्स्टेबल को 3 लाख रुपए रिश्वत दी गई। 1 मई को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया। इस पूरे मामले की जानकारी विधायक मधु गेहलोत को 16 मई को लगी।
विधायक गेहलोत ने कहा, जिले की पुलिस भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। इस तरह की रिश्वतखोरी करने से सरकार बदनाम होती है। जो रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सबको हिला कर रख दूंगा। चाहे 100 गाड़ी ले कर जाना पड़े, सीएम हाउस पर धरने पर बैठूंगा। विधानसभा में ऐसे भ्रष्ट लोग नहीं चाहिए। मैं भ्रष्ट हुआ तो काट दो मेरा टिकट, मैं इस्तीफा दे दूंगा।
झूठी शिकायत के खिलाफ की थी कार्रवाई की मांग
आवेदनकर्ता डॉ. नरेन्द्र सिंह ठाकुर और गिरीराज बंसिया ने बताया, झलारा में एजाज एहमद से 1 करोड़ 75 लाख रुपए में जमीन का सौदा किया था। उसे 52 लाख रुपए नकद दिए थे। बाकी की राशि चेक से दी, लेकिन उसने बाहर जाने की बात कही और चेक वापस कर दिया। इसके बाद हमने बची हुई राशि उसके खाते में आरटीजीएस और दलाल के माध्यम से जमा कराई।
सौदे की पूरी राशि देने के बाद भी उसने झूठी शिकायत कर वकील के जरिए नोटिस भेजा और 75 लाख रुपए की मांग की। जिस पर हमने कोतवाली थाना में आवेदन दिया। यहां केस दर्ज करने के एवज में दोनों हेड कॉन्स्टेबल ने तीन लाख की मांग की। हमने राशि भी दे दी। इसके बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया। दबाव बनाने पर तीन दिन बाद एजाज खान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। मामले में प्रधान आरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई रिश्वत नहीं ली है। वहीं, प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह भाटी से संपर्क नहीं हो पाया है।
जमीन बेचने वाले ने भी पुलिस पर लगाए झूठी कार्रवाई के आरोप
एजाज खान ने बताया, डॉ. नरेन्द्र सिंह ठाकुर और गिरीराज बंसिया को जमीन बेची थी, जिसकी राशि बकाया थी। 27 फरवरी को एसपी कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। मार्च में हेड कॉन्स्टेबल राधेश्याम और नरेंद्र सिंह भाटी ने मुझे थाने पर बुलाया। यहां डॉ. नरेन्द्र सिंह ठाकुर और गिरीराज बंसिया भी थे। दोनों पक्ष की बात सुनी गई। इसके बाद मैं चला गया।
राधेश्याम ने मुझे वॉट्सऐप पर कई बार कॉल किए। 20 मिनट और 25 मिनट तक बात हुई। उसने कहा, हमारी डिमांड पूरी हो जाती है तो टीआई और हम आपके फेवर में काम करेंगे। मैंने कहा- मैं इलीगल नहीं हूं। मैंने जमीन बेची है, पीडीसी का पैसा नहीं मिला है। आप कह रहे हैं कि केसीसी का पैसा बाकी है। रजिस्ट्री में उल्लेख है कि मुझे बकाया कर जमा करना है।
मुझे 41 लाख 42 हजार रुपए पीडीसी चेक का नहीं मिला। इसलिए मैंने केसीसी जमा नहीं किया था। नहीं तो ये लोग नामांतरण करवा लेते, लेकिन 3 मई को केसीसी के 18 लाख रुपए जमा कर बंद करवा चुका था। इसके बावजूद केसीसी को लेकर मुझ पर केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने विपक्षी पार्टी से पैसा लेकर मुझ पर झूठी कार्रवाई की है।
राज्य
आगर पुलिस पर 3 लाख रिश्वत लेने का आरोप
- 18 May 2024