अनाधिकृत हूटर एवं ब्लेक फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई
इंदौर। आचार संहिता लागू होने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को ट्रैफिक टीम ने आरटीओ के साथ तेजाजीनगर एवं राजीव गांधी चौराहे के आसपास कार्रवाई करते हुए 45 लोक परिवहन जिनमें आटो, ई रिक्शा आदि से स्टीकर हटवाते हुए 23 पर चालानी कार्रवाई की।
डीसीपी ट्रैफिक मनीषकुमार अग्रवाल की उपस्थिति में ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में 96 ई रिक्शा, ऑटो से राजनीतिक प्रचार स्टिकर लेक्स हटवाए। वहीं समझाईश दी कि लोक परिवहन वाहनों पर बिना वैधानिक अनुमति के किसी भी तरह के राजनीतिक प्रचार प्रसार स्टीकर ना लगाए, यदि चैकिंग के दौरान बिना अनुमति प्रचार स्टिकर पाए जाते है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा पुलिस टीमों द्वारा विशेष चेकिंग पॉइंट लगाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है जिन पर हूटर, ब्लैक फि़ल्म आदि लगे पाए जाते है। यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी।
इंदौर
आचार संहिता : आटो, ई रिक्शा से हटवाए स्टीकर
- 12 Oct 2023