इंदौर। इंदौर के सबसे पुराने और सबसे प्राचीन मंदिर बिजासन पर पुलिस प्रशासन द्वारा कल बोर्ड लगाया गया जिसमें चुनाव आचार संहिता के चलते मंदिर के पट को 10:00 बजे बंद कर दिए जाएंगे सूचना के रूप में लगा दिया गया ।
जैसे यह सूचना विश्व हिंदू परिषद को मिली तुरन्त इस मामले में जिला मंत्री अविनाश कौशल ने बताया कल रात में बिजासन माता मंदिर पर मन्दिर चुनाव आचार संहिता के चलते जल्दी पट बंद होने की सूचना का बैनर लगा देगा।
जबकि आचार संहिता राजनेताओं पर लागू होना चाहिये ना कि हिन्दू देवी देवताओं के ऊपर नवरात्रि के 9 दिन माँ की भक्ति के लिए इंदौर और आसपास से बड़ी संख्या में भक्त यह आपनी मनन मन्नन्त लेकर पहुँच थे कुछ लोगो कई किलोमीटर दूर से पैदल चलकर मन्दिर पहुँचते हैं ।अविनाश कौशल प्रशासन द्वारा लगाए गए बोर्ड की विरोध करते हुए पदाधिकारी से संपर्क किया चेतावनी दी की मंदिर के पट जल्द बंद कर दिए गए तो बजरंग दल सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेगा इसके जिम्मेदार स्वयं पुलिस प्रशासन रहेगा।
इसके बाद पुलिस प्रशासन ने बोर्ड को वहां से हटा दिया साथ ही मंदिर समिति से चर्चा कर और संगठन के पदाधिकारी से संपर्क कर मंदिर के दर्शन के लिए 2 घंटे का टाइम और बढ़ा दिया गया ।
वहीं कुछ लोगों ने प्रशासन के लगाए गए बोर्ड कभी विरोध किया उन्हें कहा कि मंदिरों को जल्दी बंद कराया जा रहा है जबकि इंदौर शहर की दारू की दुकान करीब 12:00 बजे तक खुली रहती है उसे पर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।
इंदौर
आचार संहिता में 10 बजे मंदिर बन्द करने पर विहिप कर विरोध 2 घण्टे बढ़ाए टाइम
- 17 Oct 2023