इंदौर।आचार संहिता लागू होते ही पुलिस - प्रशासन खासकर थाना क्षेत्र की सीमाओं पर सजग है, साथ ही लगातार वाहनों की चेंिकग अभियान जारी है। इसी के चलते नगदी सोना चांदी के साथ ही अब रिवाल्वर व जिंदा कारतूत भी पकड़ने में सफलता मिली है।
आज सुबह औधोगिक नगरी पीथमपुर किशनगंज थाना क्षेत्र के अंतिम छोर पर वाहनों की चेकिंग जारी थी, इस बीच कार क्रमांक एमपी 09 एचडी 7800 को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से एक देशी पिस्टल व कारतूत बरामद हुआ। पुलिस कार चालक दीपक पिता लक्ष्मीनारायण रघुवंशी उम्र 28 साल निवासी इमलीपुरा सागौर जिला धार से पूछताछ की तो वो देशी पिस्टल को लेकर संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया उसे गिरप्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इंदौर
आचार संहिता में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी
- 17 Oct 2023