Highlights

इंदौर

आजादी के 75 वर्ष, अब आगे क्या ? आज एयरपोर्ट के पास परिसंवाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आएंगे

  • 07 Jan 2022

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा ह्यआजादी के 75 वष...र्अब आगे क्याö विषय पर परिसंवाद का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं महासचिव नवनीत शुक्ला ने बताया कि 7 जनवरी शुक्रवार को दोपहर साढे बारह बजे परिसंवाद में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विषय प्रवर्तन करेंगे। कार्यक्रम संजय लुणावत वेयर हाउस एयरपोर्ट बिजासन मंदिर रोड पर होगा। रविवार डायजेस्ट के संपादक सुभाष खंडेलवाल कार्यक्रम में शहर के रचनात्मक कार्यों में संलग्न व्यक्तित्वों को संझा 6पीएम की ओर से सम्मानित करेंगे।
प्रवीण खारीवाल एवं नवनीत शुक्ला ने बताया कि अगला परिसंवाद 10 जनवरी को होगा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह भाग लेंगे। 14 जनवरी संक्रांति पर्व पर पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक संजय लुणावत ने कोविड नियमों का पालन करने दो पंक्तियों की दूरी में बैठने, मोबाइल के स्वीज ऑफ करने की अपील की है।