Highlights

इंदौर

आजाद नगर को जल्द मिलेगी 3 बगीचों की सौगात

  • 07 Aug 2021

इंदौर। वार्ड 53 के आजादनगर क्षेत्र में निगम द्वारा पहली बार एक ही वार्ड में लोगों की सुविधा के लिए 5 गार्डन बनाए जा रहें है। जिसमें से दो गार्डन पिछले साल बनकर तैयार भी हो चुके हैं जबकि तीसरे गार्डन का काम फिलहाल तेजी के साथ चल रहा है। वहीं दो और बगीचों का काम भी अब शुरू हो चुका है। अफसरों के मुताबिक लगभग दो करोड़ से ज्यादा की लागत से क्षेत्र के अलग - अलग एरियों में रहवासियों के लिए सालों बाद निगम द्वारा घर के बेहद नजदीक एक से बढ़कर एक शानदार बगीचें तैयार किए जा रहे है।
निगम झोंन 18 के जनकार्य विभाग से जुड़े इंजीनियर सत्येंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक इनमें से फिलहाल दो गार्डन का काम पूरा हो चुका है। वहीं एक अन्य बगीचे का काम अभी चल रहा है जो अब अंतिम दौर में है।जबकि पिछले दिनों और बगीचों का काम भी शुरू करवा दिया है। खास बात यह है कि पिछले साल कोरोना कॉल से पहले शुरू किए इन बगीचों में भी निगम द्वारा बड़ी और पॉश कॉलोनियों के बगीचों की तरह ओपन जिम, शौचालय , गजीबों सहित तमाम सौगात और सुविधाएं क्षेत्र के नागरिकों के लिए दी जा रही है।
वॉटर पंप मैदान वाला बगीचा सिर्फ महिलाओं के लिए
इधर क्षेत्र की पूर्व पार्षद और नेता प्रतिपक्ष रही फ़ौजिया शेख अलीम के मुताबिक बड़ी बात यह है कि इस क्षेत्र में बन रहे बगीचों में से सबसे बड़ा वॉटर पंप मैदान के पास वाला बगीचा सिर्फ महिलाओं के लिए बनाया है। यहां महिलाओं के लिए सुबह-शाम जॉगिंग और घूमने के लिए आरामदायक वाकिंग ट्रेक भी बनाया गया है। साथ ही योग और व्यायाम करने के लिए ओपन जिम भी तैयार करवाया है। जहां ओपन जिम में रहने वाले तमाम आधुनिक उपकरण भी रखें है। जबकि सुमति नगर में बन रहे दो बगीचों में से एक गार्डन का काम पूरा हो चुका है। वहीं दूसरे गार्डन का काम भी अब अंतिम दौर में है। निगम अफसरों के मुताबिक प्रोजेक्ट के तहत इन बगीचों में चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाने के साथ एक बड़ा प्रवेश द्वार और एक छोटा गेट भी लगाया जा रहा है। लोगों के घूमने के लिए लंबा चौड़ा पाथवे बनाया है। बड़े बगीचों में लोगों के बैठनें के लिए आकर्षक गजीबों भी बनाए गए है। साथ ही गार्डन में लगने वाली आरामदायक बेंचें लगी है। रोशनी के लिए हाईमास्ट और चारों ओर इलेक्ट्रिक पोल पर बगीचों में लगने वाली आकर्षक लाइटिंग भी लगाई जा रही है।