ओंकारेश्वर। भगवान भोले की नगरी ओंकारेश्वर में श्रावण मास के आठवें सोमवार को ओंकारेश्वर भगवान की अंतिम महासवारी निकाली जाएगी। यह सवारी शाम 4 बजे मंदिर से निकलकर रात्रि 10 बजे वापस मंदिर पहुंचेंगी। भादव मास के दूसरे सोमवार 11 सितम्बर को भगवान ओंकारेश्वर पालकी में सवार होकर ओंकार पर्वत की परिक्रमा करेंगे। मंदिर ट्रस्ट के सहायक कार्य पालन अधिकारी अशोक महाजन ने बताया कि श्रावण मास की अंतिम महा सवारी 28 अगस्त सोमवार को निकलेगी। दो श्रावण होने से अबकी बार 8 सोमवार आने से 8 महासवारी निकली। यह योग 19 वर्ष में आया है। महासवारी प्रभारी आशीष दीक्षित ने बताया कि 4 बजे मंदिर से निकलकर कोटतीर्थ घाट पर पूजा अर्चना के बाद नौका विहार कर गणगौर चौक, गांधी चौक बाजार होकर जेपी चौक पुलल पार कर मुख्य बजार से रात्रि 10 बजे मंदिर वापस पंहुचेगी। 11 सितम्बर भादव मास के दूसरे सोमवार को ओंकारजी महाराज ओंकार पर्वत की परिक्रमा के लिए पालकी में जाएंगे।
राज्य
आज निकलेगी श्रावण मास की अंतिम महासवारी
- 28 Aug 2023