इंदौर । जिले में आज 18 अगस्त बुधवार को कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा पूरे जिल में कुल 90,000 वैक्सीनेशन प्रीस्लॉट बुकिंग के आधार पर पात्र व्यक्ति को लगाए जाएंगे और पूरे जिले में 284 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन होगा। आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि प्री स्लॉट बुकिंग पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग के साथ साथ ही सेन्टर पर आने वाले नागरिकों को टोकन के माध्यम से सेंटर पर ही ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाने की सुविधा उपल्ब्ध रहेगी। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नागरिकों से अपील की हैं की नागरिक स्लॉट बुकिंग करा कर वैक्सीनेशन के लिए दिए गए समय और स्थान पर ही जाकर वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग करें। यदि स्लाॅट बुकिंग नही करा पाए है तो भी नागरिक सेंटर पर जाएं उनको ऑनसाइट बुकिंग कर वेक्सीनेशन लगाया जा रहा है।
इंदौर
आज फिर 284 सेंटर पर लगेंगी कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन
- 18 Aug 2021