अयोध्या. नए राम मंदिर में अपने आराध्य राम लला के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. प्राण-प्रतिष्ठा के अगले दिन यानी मंगलवार को रिकॉर्ड 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. हालात ऐसे बन गए कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या पहुंचना पड़ा. हालांकि, कुछ ही घंटे में व्यवस्थाएं फिर पटरी पर लौट आईं. बुधवार सुबह राम मंदिर में श्रद्धालुओं को बारी-बारी से रामलला के दर्शन करवाए जा रहे हैं.
प्रशासन का कहना है कि आज दूसरे दिन हालात काफी काबू में हैं. तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है. सुबह लंबी कतारें तो लगीं, लेकिन आधे घंटे में भक्तों को दर्शन मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री के दौरे के बाद दर्शन की व्यवस्था ज्यादा बेहतर हुई है. अब कतार लगाकर दर्शन हो रहे हैं. राम जन्मभूमि पथ में सिर्फ श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति है. पुलिस की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है. लाइन लगाकर दर्शनार्थियों को मंदिर तक ले जाया जा रहा है. एक तरफ से लोग जा रहे हैं और दूसरी तरफ से लोगों की दर्शन के बाद वापसी हो रही है. कल के मुकाबले आज सुरक्षाकर्मी ज्यादा लगाए गए हैं.
यूपी में लॉ एंड ऑर्डर के डीजी प्रशांत कुमार को अयोध्या में ही रोका गया है. वे खुद दर्शन की व्यवस्था की जिम्मेदारी देख रहे हैं. डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने मंगलवार से भी मोर्चा संभाल लिया था. उनके साथ गृह सचिव संजय प्रसाद भी मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे रहे.
इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री ने लखनऊ से अयोध्या आने के पहले लाइव स्ट्रीमिंग में मंदिर और भीड़ की तस्वीर देखीं फिर वे अयोध्या पहुंचे. यहां हेलिकॉप्टर से मंदिर और मंदिर के बाहर की भीड़ का जायजा लिया. देर शाम तक व्यवस्था पूरी तरीके से काबू में आ गई थी. दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं को अयोध्या से बाहर निकालने के लिए अलग व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु सुगम तरीके से अयोध्या शहर से बाहर निकल पाएं.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
आज भी राम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब, लगी लंबी कतारें
- 24 Jan 2024