Highlights

खेल

आज भारत अफगानिस्तान के बीच मैच, होगी जोरदार टक्कर

  • 03 Nov 2021

टी-20 विश्व कप में आज भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। कहते हैं उम्मीद सब प्रयासों की जननी है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह काफी कठिन हो गई है। भारतीय टीम को अपने अभियान को ढर्रे पर लाने के लिए बड़ी जीत और समर्थन की जरूरत है। एक जीत से तस्वीर बदल सकती है। सभी की नजरें टीम संयोजन पर लगी है और देखना यह है कि अंतिम एकादश से लगातार बाहर सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलता है या नहीं।
रोहित-राहुल बेहतर करने को बेताब 
रोहित शर्मा और केएल राहुल दो खराब मैचों के बाद वापसी की कोशिश में होंगे। सूर्यकुमार यादव फिट होने पर खेलेंगे और ईशान किशन को भी हार्दिक पांड्या की जगह उतारा जा सकता है। पांड्या दो मैचों में 35 गेंद में 31 रन ही बना सके। अफगानिस्तान के खिलाफ राशिद और गुलबदीन नायब के बीच के ओवर अहम होंगे जिन्हें संभलकर खेलना होगा। यह ऐसा मैच है जिसमें जीतने पर भारत को कोई श्रेय नहीं मिलेगा और हारने पर आलोचना के स्वर और मुखर हो जाएंगे और कप्तान कोहली इससे अनभिज्ञ नहीं।