इंदौर । इंदौर नगर निगम कल सोमवार के दिन इतिहास रचने जा रहा है । इस दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस है । इस दिन नगर निगम का अपना रेडियो लॉन्च हो रहा है । इस रेडियो को अटल जी के नाम पर समर्पित करते हुए अटल रेडियो के रूप में शुरू किया जा रहा है ।
मध्य प्रदेश में इंदौर नगर निगम पहला ऐसा नगर निगम होने जा रहा है जो कि अपना रेडियो शुरू कर रहा है । नगर निगम की ओर से रेडियो शुरू करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है । महापौर पुष्यमित्र भार्गव यह चाहते थे कि नगर निगम का अपना रेडियो होना चाहिए । इस रेडियो के माध्यम से नागरिकों को नगर निगम के बारे में, उसके कार्यों के बारे में, जानकारी के साथ ही साथ राज्य तथा केंद्र सरकार के द्वारा जनता के लिए संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी भी नागरिकों को दी जा सकेगी ।
लम्बे समय से रेडियो स्टेशन शुरू करने पर चल रहा था विचार
इसके लिए रेडियो स्टेशन शुरू करने का विचार रखा गया था । इस विचार को अमल में लाने के लिए काफी काम किया जा चुका है । यह स्टेशन सिटी बस कंपनी के मुख्यालय के भवन से चलेगा । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर इस रेडियो को शुरू करने की योजना तैयार की गई है । इस बारे में पूछे जाने पर महापौर भार्गव ने बताया कि कल इस रेडियो को शुरू किया जा रहा है । अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा किया जाएगा लेकिन इतना निश्चित है कि कल यहां रेडियो स्टेशन शुरू हो जाएगा ।
सिटी बस में बजेगा यह रेडियो
सिटी बस कंपनी के माध्यम से इंदौर नगर निगम के द्वारा संचालित की जा रही सिटी बस सेवा में यही रेडियो बजेगा । शहर भर में चल रही सभी सिटी बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को इस रेडियो के माध्यम से सूचना और मनोरंजन दोनों मिल सकेगा । इसके साथ ही नागरिक अपने घर अथवा गाडी में भी यह रेडियों सुन सकेंगे ।
इंदौर
आज लॉन्च होगा निगम का रेडियो, सिटी बस ऑफिस के भवन से संचालित होगा रेडिया
- 25 Dec 2023