Highlights

हिमाचल

आज से खुलेगा रोहतांग दर्रा, एक दिन में जा सकेंगे केवल 1400 पंजीकृत वाहन

  • 14 Jun 2021

13050 फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्व विख्यात पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए खुल गया। पर्यटक सोमवार से रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकेंगे। पर्यटक अब अटल टनल रोहतांग के साथ रोहतांग दर्रे की बफीर्ली वादियों का भी आनंद ले सकेंगे। हालांकि प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल स्थानीय टैक्सियों को ही एसडीएम कार्यालय से परमिट लेकर रोहतांग जाने दिया जाएगा। एनजीटी के नियमों के तहत रोहतांग में सिर्फ 1400 वाहनों को ही एक दिन में जाने की अनुमति रहेगी।