Highlights

इंदौर

आज से रायपुर और अहमदाबाद की उड़ानें

  • 17 Jul 2021

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पड़ोसी राज्यों गुजरात और छत्तीसगढ़ के दो शहरों के लिए शनिवार से उड़ानें शुरू की जाएंगी। निजी कंपनी इंडिगो रायपुर और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू कर रही है। जिसके लिए बुकिंग की जा रही है। रायपुर के लिए प्रारंभिक किराया 3700 और अहमदाबाद के लिए 3300 रुपये रखा गया है।
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि सरकार की अनुमति के बाद उड़ान कंपनियों ने उड़ान बढ़ाना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में उड़ान कंपनियां पूर्ण क्षमता से संचालन शुरू कर दे। इंडिगो 21 जुलाई तक कुल आठ उडानें शुरू करने जा रही है जबकि एक अगस्त से गोवा के लिए उड़ान शुरू होगी। इंदौर से बेंगलुरु, पुणे ,रायपुर, अहमदाबाद, चेन्न्ई, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें शुरू हो रही है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में कुछ अन्य उड़ानें भी शुरू हो जाएगी। हालांकि एक अगस्त से गोवा और रायपुर के लिए इंडिगो की उड़ानें शुरू हो जाएगी। अभी इंदौर से 12 उड़ानों का संचालन हो रहा है। 21 जुलाई से यह संख्या 20 हो जाएगी। अगर आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या की 40 तक पहुंच जाएगी।