Highlights

इंदौर

आज होगी टाइगर क्विज के विजेताओं की घोषणा

  • 29 Jul 2021

100 लोगों को मिलेगा पुरस्कार, आॅनलाइन स्पर्धा में शामिल हुए थे सैकड़ों प्रतियोगी
इंदौर । वन विभाग के अन्तर्गत एम.पी. टाइगर फाउन्डेशन सोसायटी द्वारा आयोजित की गई "टाइगर क्विज- 2021" खुली प्रतियोगिता के विजई उम्मीदवारों की घोषणा 29 जुलाई गुरुवार को की जाएगी। क्विज प्रतियोगिता नि:शुल्क  आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 800 से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया है ।विजेताओं की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस 29 जुलाई दोपहर को की जायेगी। प्रतियोगिता के 100 विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। शेष प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। कोरोना काल को देखते हुए इस बार यह स्पर्धा आॅनलाइन आयोजित की गई थी एमपी टाइगर फाउंडेशन का मुख्यालय भोपाल में है विजेताओं की घोषणा वही से की जाएगी इस स्पर्धा में इंदौर सहित प्रदेश भर के लगभग 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।