Highlights

इंदौर

आज हजारों मोमबत्तियां लगेंगी इंडिया गेट पर

  • 25 Jan 2024

शहर के आम नागरिकों से देश के जाबांज शहीदों की याद में एक-एक मोमबत्ती लगाने की अपील
इंदौर।  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सायं 7.30 बजे से संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रवर्तित झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के तहत देश के अनाम शहीदों के नाम शहर के नागरिक रीगल चौराहा स्थित इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर एक-एक मोमबत्ती लगाकर पूरे चौराहे को रोशन करेंगे और ऐसे तमाम सवालों का जवाब अपनी दीपांजलि के माध्यम से पेश करेंगे। शहर के अनेक धार्मिक, सामाजिक संगठनों ने निश्चय किया है कि वे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इंडिया गेट पहुंचकर अनाम शहीदों के स्मृति चिन्ह अमर जवान ज्योति पर दीपांजलि, पुष्पांजलि समर्पित कर राष्ट्र के प्रति अपना एक छोटा सा कर्तव्य जरूर पूरा करेंगे। इंदौर में रीगल चौराहे पर स्थापित इस प्रतिकृति तक पहुंचकर देश के लिए कुर्बान होने वाले हमारे जाबांज सैनिकों की स्मृति में एक-एक मोमबत्ती अवश्य लगाएंगे।
संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा, सांसद शंकर लालवानी, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं कलेक्टर आशीषसिंह एवं पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय त्योहार को भी उसी उत्साह और जोश के साथ मनाएं, जिस तरह होली, दीवाली एवं ईद के त्यौहार मनाते हैं। संस्था सेवा सुरभि ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आम नागरिकों के लिए निशुल्क मोमबत्ती की व्यवस्था भी की है, ताकि इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर आने वाले जागरुक नागरिक अपने जाबांज शहीदों को मोमबत्ती लगाकर दीपांजलि समर्पित कर सकें।