इंदौर। परिवार को बिना बताए दिल्ली जाने आटो में बैैठे 11 साल के मासूम को थाने लाया गया। यहां बच्चे की काउंसलिंग कर उसे परिजनों को सौंपा। बच्चा घर का पता नहीं बता पा रहा था, इस पर स्कूल से पिता का नंबर लेकर उन्हें बुलाया। शहर में पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है। इसी कार्यक्रम से प्रेरित होकर रिक्शा चालक ने संवेदनशीलता का परिचय दिया था। 9 मार्च को आटो चालक पंकज पिता सुरेश मंडलोई निवासी प्रजापत नगर ने छोटी ग्वालटोली पुलिस को सूचना दी कि बालक अकेला दिल्ली जाने आटो में बैठा है, मुझे संदेह हुआ इसलिए थाने लाया हूं। पुलिस ने बालक को संरक्षण में लेकर संवेदनशीलता और प्यार से बातचीत कर उसका नाम पूछा। बच्चे ने अपना नाम अरविंद बताया, लेकिन घर का पता नहीं बता सका। पुलिस ने उसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। थाना प्रभारी ने स्टाफ को बालक के माता-पिता की तलाश में रवाना किया। मशक्कत के बाद पुलिस बालक के घर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इस पर बालक के स्कूल से उसके पिता का फोन नंबर लेकर थाना बुलाया तो पिता उसे देखकर अवाक रह गए। उन्होंने बताया कि हम दोनों पति पत्नी वर्किंग हैं। यदि ये अकेला हमें बिना बताए दिल्ली चला जाता तो पता नहीं इसके साथ क्या होता। पुलिस अधिकारियों ने बालक को समझाइश दी कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए, अभी आप छोटे हो और तुम्हें कहीं घुमने जाना है तो माता-पिता के साथ जाओ।
इंदौर
आटो चालक मासूम बच्चे को लेकर थाने पहुंचा
- 11 Mar 2024