छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में शराब ठेकेदार ने आॅटो में लाउड स्पीकर लगाकर प्रचार किया। बताया जा रहा था कि महाराष्ट्र से सस्ती शराब लोधीखेड़ा में मिल रही है। इसकी जानकारी अफसरों के पास पहुंची तो वे भी दंग रह गए। पुलिस ने आॅटो जब्त कर लिया है। अब आबकारी अधिकारी ने स्थानीय अफसरों से मामले की रिपोर्ट मांगी है।
सौंसर में मोहगांव सड़क पर एक आॅटो शराब के रेट बताकर प्रचार कर रहा था। आॅटो में लाउड स्पीकर से शराब के ब्रांड और रेट बताए जा रहे थे। इस बीच किसी ने पुलिस और आबकारी अधिकारियों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही टीआई रघुनाथ खातरकर ने आॅटो को जब्त कर लिया है। आॅटो में बैठे चार युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत 23अ और कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आबकारी सहायक आयुक्त ने कहा शराब का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता है। सौंसर के इस मामले में संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
शराब ठेकेदार की आपसी प्रतिस्पर्धा
इस वर्ष आबकारी ठेके की प्रक्रिया बदलने की वजह से ठेकेदारों में गलाकाट स्पर्धा चल रही है। जिले में सौंसर और लोधीखेड़ा के बीच की दूरी 14 किलोमीटर है। इन दोनों स्थानों के अलग-अलग ठेकेदार है। लोधीखेड़ा का ठेकेदार अपनी सस्ती शराब का प्रचार सौंसर क्षेत्र में कर रहा था।
राज्य
आटो में लाउडस्पीकर से सस्ती शराब का करा रहा प्रचार, पुलिस ने किया जब्त
- 23 Apr 2022